युवा देश का भविष्य अद्भुत हैं इनका जोश अदम्य साहस प्रतिभाशाली बस न खोना तुम अपना होश। उड़ चल आसमाँ की ओर रख नज़रे अपनी ज़मी पर लक्ष्य सिर्फ़ मंजिल पाने की हौसलों पर तुम यक़ीन रख। युवा भारत की शक्ति है टेक्नोलॉजी में पकड़ अच्छी है विज्ञान,संस्कार,संस्कृति अपनाए जो बनेगी यही देश की खूबसूरती है। युवा तुम कल की आशा हो राष्ट्र की परिभाषा हो नैतिक मूल्यों का आचमन कर माँ बाप का तुम अभिलाषा हो।
2019-12-12
विगत लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का जब सर्वेक्षण किया गया था तो मालूम पड़ा कि भारत मे युवा मतदाताओं की जनसंख्या इतर मतदाताओं से अधिक है।
हमारे अति प्रतिभाशाली युवा अधिकतर दूसरे देशों में अपनी सेवा दे रहे है। आज फिर भी युवा भारत की शक्ति है।
भारत और अधिक शक्तिशाली हो अतः हमारे प्रधानमंत्री युवा शक्ति को ओर प्रबल बनाने के लिये भरसक कोशिश कर रहे है।
आरक्षण जो वोट बैंक की जननी है आज हमारे
युवाओं का मनोबल गिराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
युवा जो कल के नागरिक है उनका मनोबल बढ़ाने के लिये आज की सरकार को इस आरक्षण रूपी दानव के बढ़ते मनोबल को गिराना होगा।
जय श्री कृष्ण