हर गली हर चबूतरा चौपड़ चौराहा पगडंडी
राजा जी के किले पहाड़ी महलों के द्वार से
प्राचीन संस्कृति पुरखों का गुरूर प्रेम की थपकी
जीवन के रंग-ए-नूर आदर सत्कार से
फीणी घेवर मिर्ची बड़े समोसे प्याज़ की कचौड़ियां
स्वाद की खुशबू महकती हवाओं में
मोहब्बत सा हसीन अरमानों से सजा बिखरी गुलाबी रंगत
छटा बसती हर आँखों में।