टैक्स बर्बादी का सदुपयोग

अभी हाल ही में कोलकाता में महा गठबंधन की रैली का आह्वान हुआ, यहाँ की चीफ मिनिस्टर ममता बनर्जी ने इसके लिए हज़ारों की संख्या में कपडों के झंडे लगाए साथ ही कपड़े एवं प्लास्टिक के पोस्टर लगाए । यह सब टैक्स के रूप में दी गई हमारी ही धन राशि का दुरूपयोग है।चुनाव आयोग भी चाह कर इसे रोक नहीं सकता तो कम से कम हम आम नागरिक इसके लिए कुछ ठोस कदम तो अवश्य उठा सकते हैं।

जन-कल्याण के अंतर्गत सरकार और एनजीओ से अनुरोध करती हूँ कि इसे ट्रक में भरवा कर बंगाल के उन गाँवों में भेजने की व्यवस्था कराई जानी चाहिए, जहाँ लोग भूखे – नंगे घूम रहे हैं, साथ ही उनके घर के ऊपर सही छत भी नहीं है, जबकि यहाँ सब खराब होकर गन्दगी और प्रदूषण कर रहे हैं, वहाँ जनता कपड़ों बिना दयनीय स्थिति में है। इसे हर स्टेट में तुरंत लागू करके भारत के करोड़ों गरीबों की सहायता की जा सकती है।

2019 में आने वाले चुनावी माहौल में इस तरह की प्रचार सामग्रियों का सदुपयोग करे, जो राष्ट्र हित में होगा और जन-कल्याण के आप भागीदार बन सकेंगे।

3 Comments

  1. टेक्स बर्वादी का सदुपयोग
    पश्चमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी ने हाल ही में कलकत्ता में महा गठबंधन रैली आयोजित की थी। अपने पद का दुरुपयोग कर सरकारी खजाने (जो जनता द्वारा दिया गया कर था) से हजारों की संख्या में कपड़ो के झंडे एवम पोस्टरों पर व्यय किया गया।क्या ऐसे नेताओं से लेखिका द्वारा सुझाये गए सदुपयोग की आशा रख सकते है।
    कदापि नही जहाँ सम्मान की अनुभूति कराने वाले झंडे एवम रैली में जमा जनता किराये से लाई जाती हो वे जनकल्याण की बात सोच नही सकते है।
    गरीब तथा घुसपैठिये जिनके वोट बैंक है तथा इनके बल पर आज वे सत्तारूढ़ है उन्हें कैसे वे गरीबी रेखा के ऊपर उठने देंगे।
    एक ईमानदार सरकार आने के बाद बहुत सी संस्थाओं ने जन कल्याण के कार्य शुरू किए है। घर घर से आपके पुराने कपड़े एवम बची हुई खान पान की सामग्री जमा कर जरूरत मंदो को स्वयं वितरित कर पूण्य अर्जित कर रहे है ।
    सरकारी दुरुपयोग कम करने की क्षमता हममे नही है इसके लिए आज एक ईमानदार सरकार की जरूरत है।
    अंत मे चित्रित लोगो का हाल देखकर मन कह उठता है..

    देख कर दर्द किसी औऱ का..
    जो आह दिल से निकलती जाती है
    बस इतनी सी बात तो … ….
    आदमी को इंसान बना जाती है।
    जय श्री कृष्ण

    1. Author

      Ek pehalIt is working and writing for social cause.
      If anyone wants to express in writing on any social issues along with pictures,
      please send me on email id merasauda@gmail.com or can whatsapp on 9828153965
      Ek pehal will publish if content is good and appropriate.

Leave a Reply to Ek Pehal Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *