तेरे चले जाने से
2022-05-05
पलक झपकते ही क्या कुछ नहीं बदल गया एक तेरे चले जाने से हर चेहरा ही बदल गया ग़म उठा ले आया कहाँ से हवा का झोंका धरती तो बदली ही आसमाँ भी बदल गया।
पलक झपकते ही क्या कुछ नहीं बदल गया एक तेरे चले जाने से हर चेहरा ही बदल गया ग़म उठा ले आया कहाँ से हवा का झोंका धरती तो बदली ही आसमाँ भी बदल गया।
मेरे मन को ले जा रही है ये हवाएं आसमाँ की ओर अब इन हवाओं से क्या कहूँ इरादों को पंख लग गए हैं अब कौन बांध पाएगा निगाहों में टिकी है मंज़िल अर्जुन की तरह लक्ष्य साधे बस उस ओर बढ़ चला हूँ नहीं इसे कोई रोक पाएगा इनContinue Reading
ख्वाहिशें दम तोड़ रही है उम्मींद का दामन बचा नहीं है ज़िंदगी दर्द जोड़ रही है खुशियों का आलम सजा नहीं है मुझ को नहीं हो रहा है यक़ीन क्यूँ दिल में उमस-सी तारी है बेबसी से गुजर रहा है दिन अश्कों से रात अक्सर भारी है। भीड़ में भीContinue Reading