सर्दियों की शादियां बड़े अनोखे मजे शाल दुशाला सूट पहन खड़े सब सजे। पॉकेट में भर लेते किशमिश काजू बादाम अग्नि समक्ष बैठ कर मिले सबको आराम। गरम-गरम समोसे कचोड़ियां पूरी हलवे ठूंस-ठूंस भर पेट सब खाते मिठाई मेवे। बेशुमार आनंद उमंग नाच जलवे मस्ती रज़ाईयों में घुस कर सबकी रातें कटती। मेकअप से दिखता चेहरे की खूबसूरती माथे पसीने की बूंदे सर्दी में नहीं टपकती। सर्दियों की शादी की एक और मज़ेदार बात देवियां कंपकंपाती शाल स्वेटर बिना पूरी रात। मैरेज गार्डन के ओपन लान होती सर्द हवा साड़ी लहंगा परिधान करती भरपूर दिखावा। लड़के समझते खुद को हीरो लगा के मफलर स्टाइल मार घूरते लड़कियां देख तिरछी नजर। खाओ पियो विभिन्न व्यंजन सारे होते हजम सर्दियों की शादी लाभ अधिक नुकसान कम।
2020-12-15