संयुक्त जिनका परिवार खुशियाँ होती अपार थोड़ी सी होती तकरार बहुत ज्यादा सबमें प्यार अविभाजित संसार सुरक्षित घर संसार दादा दादी मीठी फटकार जीवन सुलझता कई बार चाचा चाची जिम्मेदार साथ निभाते बार बार एक रसोई घर के होते अनेकों सदस्य भागीदार परिवार व रिश्ते एक फायदे सबके अनेक त्यौहारों का आनंद उमंग उल्लास हुड़दंग खेल मस्ती मनोरंजन कभी ख़ुश कभी क्रंदन परिवार का मुखिया निर्णय का अधिकार आँखे होती शर्मसार बुरे व्यसन रुकते द्वार दुख परेशानी हो या तनाव भावनात्मक रहता जुड़ाव बदला स्वरूप बिखरे परिवार बनने लगे एकल परिवार स्वच्छंदता का हनन ऐसा होने लगा मनन परिवार छिन्न-भिन्न बना एकाकी जीवन ओल्ड एज होम उत्पन्न वज़ह पारिवारिक विघटन पश्चिमी सोच का विस्तार छोटे हुए संयुक्त परिवार बुनियाद पहलू पर प्रहार पारंपारिक संस्कृति लाचार स्वार्थ परायणता अपार एकल बन गए परिवार ख़त्म संयुक्त परिवार घटते रिश्तों में संस्कार महंगाई ने दिया मार टूटे सबके घर-बार नयी पीढ़ियों का टकराव संयुक्त परिवार का अभाव सामूहिक संगठित एकता भाव वटवृक्ष की घनी सुखद छांव कमजोर विधवा या विकलांग उचित देखभाल और सिद्धांत संयुक्त परिवार करो समर्थन समाज का है सर्वश्रेष्ठ सृजन
2020-08-28