एक छोटी सी कहानी – संगठन
छह पौधे लगाए गये।माली सब को बराबरी से उन पौधों को सीच रहा था और देखते ही देखते सारे एक साथ बढ़ते गए। एक दिन बहुत तेज आँधी चली, पर कोई भी क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, क्योंकि सब बराबर लंबाई और मजबूती के साथ खड़े थे।
वहीं दूसरी ओर छह पौधे लगाए गए, पर माली का सारा ध्यान सिर्फ एक ही पौधे पर था। बाकी सारे पौधे सिर्फ सामान्य रूप से ही बढ पाए परन्तु एक पौधा जिस पर विशेष ध्यान केंद्रित था वो बहुत फल फूल गया, काफी लंबा हो गया। एक दिन बहुत तेज आँधी आई, जानते हैं क्या हुआ, टूट कर गिर गया क्योंकि बाकी पौधों की तुलना में वो अत्यधिक बड़ा हो गया था तो बाकी पौधों का उसे बल, ताकत और सहयोग नहीं मिल पाया…इसीलिए तो कहते हैं कि संगठन में ताकत होती है।
साथ चलो साथ बढ़ो।