राखी ऊर्जा का संचार!!!

 

8 Comments

  1. Beautiful lines….it actually touches to my heart…..superb work….commendable emotions ….

    1. Author

      बहुत बहुत धन्यवाद।

    1. Author

      प्रणाम।

  2. 🤵पावन प्रीत की धार राखी का त्योहार🙎
    मां के गर्भ से बनता है ये रिश्ता
    प्रेम की डोर से सजता है ये रिश्ता
    भाई बहन के प्यार का त्योहार – रक्षा बंधन

    र – रक्षा करना बहन
    क्षा – क्षमा करना बहन को
    ब – बंधन से मुक्त करना
    ध – ध्यान रखना बहन का
    न – नही भूलना बहन को

    रक्षा बंधन के पावन पर्व पर रचित अद्धभुत कविता के हर लाइन में भाई बहन का प्यार, अपनापन, स्नेह, मधुरता एवम खुशियो का समरस भरा है।पढ़कर आनंद का अनुभव हुआ।
    यह त्योहार मां लक्ष्मी ने पाताल में जाकर राक्षसराज बाली को भाई बनाकर श्रावण पूणिमा को भाई के कलाई में प्रेम(धागे) की डोर बांधकर आशीर्वाद स्वरूप भाई से अपने नारायण को मुक्त कराया । भाई बहन के प्यार का पावन पर्व राखी पूर्णिमा इसी दिन से आरंभ हुआ।
    इस युग मे भाई बहन के लिये दो लाइन…….
    राखी के धागों की
    मजबूती की बात करे
    राखी के बहाने ही
    बहनों को याद करे
    भाई का स्नेह ही
    बहन की रक्षा करे
    बहन का अपनापन ही
    भाई का मंगल करे
    🙏 जय श्री कृष्ण 🙏

    1. Author

      जय श्री कृष्ण।
      मंगल कामना के लिए बड़ों की ओर से कहे हुए शुभ वचन।
      आपका साथ,आपका आशीर्वाद सदैव यूँही बना रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *