शीर्षक -प्रकाश पर्व रोशनी की किरणों ने कल का सवेरा दिखा दिया अधखुली आँखों में नया स्वप्न जगा दिया सुकून के पलों का घरों में आशियाना बना दिया आहिस्ता-आहिस्ता कोहरे का निशाँ मिटा दिया प्यार के जज़्बातों को अंतरात्मा में भरा दिया कोरोना के दहशत से बाहर निकलने का रास्ता बना दिया इस ज़ंग से जीतने के लिए सबको एकजुट करा दिया धरती को आज चाँद सितारों सा जगमगा दिया आसमाँ को इस सरज़मीं पर उतरता दिखा दिया इन लम्हों को ज़िन्दगी भर के लिए यादगार बना दिया। माननीय मोदी जी इसके लिए आपको सादर नमन, आभार, अभिनन्दन!!!
2020-04-06