नमस्ते ट्रम्प – अद्भुत – सारे राजनीतिक दलों के भरपूर विरोध के मध्य लक्ष्य साधे हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र जी मोदी ने हम भारतीयों को विश्व के पटल पर एक कदम और अग्रसर किया। कल तक हम भारतीयों के लिए अमेरिका बहुत ऊंची हस्ती थी और अब मोदी जी ने व्हाइट हाउस में घुसकर अमेरिका के राष्ट्रपति के साथ दोस्ताना संबंध बनाकर उन्हें हमारे बीच आमंत्रित कर के देश का मजबूत गठन किया है, राष्ट्रपति ट्रम्प द्वारा हमारे भारत के गुण गान को सुनकर यूँ लगा कि हमारे पांव ज़मी पर नहीं पड़ रहे हैं, हम उनके दिल से आभारी हैं।मोदी जी आपने हमारे अस्तित्व का सम्मान बढ़ाया है, जिसके आभार के लिए हमारे पास पर्याप्त शब्द नहीं हैं।
विश्व के सबसे विशाल एवं भव्य स्टेडियम में बैठे भारतीय लोगों का अद्भुत नजा़रा था जिसे देखकर एक बात तो तय हुई है कि हमारी जनसंख्या हमारी सबसे बड़ी ताकत है,जिसका सही इस्तेमाल हमारे देश को सबसे ऊंचे पायदान पर लाने के लिए पर्याप्त होगा, इसलिए अपनी शिक्षा, प्रबुद्धता, सकारात्मक शक्ति को उन्नत और मजबूत करना आवश्यक है।
एक नया इतिहास को निर्माण करने की तैयारी शुरू करनी चाहिए।
विश्व में भारत देश का नाम गर्व से ऊँचा करने वाले, मान बढ़ाने वाले, भारत की स्थिति को मजबूत करने वाले एकदम मात्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं।
यह कहते हुए भी कोई अतिशयोक्ति नही होगी कि भविष्य में भी इनके मुकाबले में कोई दूसरा प्रधानमंत्री नही होगा।
मोदी जी की वजह से ही भारत देश आज सर्वशक्तिशाली देशों की श्रेणी में प्रथम स्थान पर पहुँचने की स्थिति की ओर अग्रसर है।
और वो दिन भी अब दूर नही जब भारत देश अमेरिका को हर क्षेत्र में पछाड़कर नम्बर एक होगा।
नमस्ते ट्रम्प
विश्व पटल पर सबसे बड़े महाशक्ति देश अमेरिका के राष्ट्रपति तथा अमेरिका की प्रथम महिला को क्या किसी बरामदे में धरती पर बिठाया जा सकता है।
हा साबरमती आश्रम में बापू की कुटिया अवलोकन के पश्चात भारतीय प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके साथ उसी आश्रम के बरामदे में साथ बैठकर फ़ोटो खिंचवाई थी।
साबरमती आश्रम भारतीयों के लिए मंदिर समान है एवम किसी भी मंदिर में दर्शन कर 2 मिनिट बैठने की भावना को प्रधानमंत्री ने चरितार्थ किया।
डोनाल्ड ट्रम्प जब कहते है नरेंद्र मोदी मेरे सबसे अच्छे मित्र है तो हर भारतीय गोरवान्त्रित हो जाता है।
दिल्ली के कुछ भागों में हिंसा व आगगनी कर कुछ राजनीतिक दलों ने जरूर इस महाशक्ति के आगे भारत की राजनीति को ध्वस्त करने की कोशिश की लेकिन समझदार राष्ट्रपति ने उसे दरकिनार किया।
विश्व मे जनसंख्या के लिहाज से अगर परखा जाय तो भारत दूसरे नंबर पर आता है जो आज भारत की सबसे बड़ी ताकत है।
अमेरिका में बसे 4 मिलियन भारतीय किसी भी दूसरे राष्ट्र के बसे लोगो से ज्यादा खुशहाल एवम इज्जत के साथ रहते है।ओर यह इज्जत किसी और भारतीय प्रधानमंत्री ने नही केवल
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की देन है। इसका उदाहरण हमने हमारे प्रधानमंत्री के विगत अमेरिका यात्रा के वक्त देखा था।
भारत कभी भी अलगाववादियों, आंतकवादियो अथवा हिंसा को सहयोग देने वाले राजनीतिक दलों के आगे झुकने वाला नही यह अमेरिका के राष्ट्रपति के भारतीय यात्रा ने सिद्ध कर दिया है।
जय श्री कृष्ण