मैं और मेरी सोच मोदी जी के लिए क्यों?
हमारा परिवार कोलकाता से है और वहाँ ज्योति बसु कम्युनिस्ट पार्टी से 23 साल तक पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री रहे थे और तब वहाँ करीब-करीब सभी राजस्थानी इंदिरा गांधी जी को ही सपोर्ट करते थे, मेरे पापा भी कट्टर कांग्रेसी थे। तब भारतीय जनता पार्टी का अस्तित्व नहीं के बराबर था क्योंकि आजादी के बाद सभी को सिर्फ एक ही पार्टी पर भरोसा था। फिर राजीव गांधी प्रधानमंत्री बन कर आए, देश में एक खूबसूरत व शिक्षित चेहरा,जिस पर सभी को विश्वास था, पर उनके बाद राष्ट्रीय स्तर पर देश के पास कांग्रेस पार्टी के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं था और जैसा चल रहा था उसको बदलने में किसी की रुचि नहीं थी, न सरकार की न देशवासियों की। निराशा नहीं थी तो आशा भी नहीं थी। सच ये है कि सोनिया गांधी जी की पृष्ठभूमि हम से कभी जुड़ी नहीं थी अतः उनके लिए देशवासियों के हित के बारे में बारीकी से अध्ययन करके सोचना उतना उनके बस में नहीं था, इसलिए उन्हें जैसा उचित लगा वैसे ही राष्ट्र का संचालन किया और हम देशवासी तो वैसे भी बिना विकल्प के ऊर्जाहीन होते चले गए। नेता वही जो आपको सही राह दिखाए और सही राह पर भी ले जाए ।हमारी देश के प्रति कोई चाह ही नहीं रही तो राह का प्रश्न ही कहाँ उठता है!अब यहां तक आते-आते हम कांग्रेस विरोधी हो गए…. यहाँ मैं क्षमा चाहती हूँ काँग्रेस विरोधी नहीं बीजेपी के समर्थक बन गए, पता ही नहीं चला और मेरे पापा जैसे लाखों लोग भी।

वजह साफ है कि भारतीय जनता पार्टी ने पूरे भारतवर्ष में एक नयी ऊर्जा का संचार किया, सबमें जीने का उत्साह बढ़ाया,अधिकारों के प्रति जागरूक किया, हिन्दुत्व का मनोबल जिंदा किया,देश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर उसकी रूपरेखा का गठन किया,सीमाओं को सुरक्षित किया, महिलाओं को सम्मानित किया, उनकी सुविधाओं के लिए ठोस कदम उठाए,मन की बात से देश के लाखों लोगों से जमीनी स्तर पर जुड़ गए, प्रधानमंत्री से हर क्षेत्र में हमें रोज कुछ नया मिलने लगा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रधानमंत्री को हीरो की तरह देख कर मन को इस 56″इंच के सीने पर गर्व होने लगा और विदेशों में भारतीयों का सम्मान बढ़ने लगा, ऐसे कितने और अनगिनत उदाहरण,जिसके लिए शब्द नहीं हैं।
पहली बार जब लाल किले से देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत का आह्वान किया तो पूरे देशवासी अचंभित थे कि ये कैसा प्रधानमंत्री! पर इस विषय को करीब से देखा जब मैंने एक गाँव गोद लेकर सुलभ भारत के लिए काम किया तो मैंने जाना कि यह कार्य न तो आसान था और न ही साधारण था क्योंकि गाँव-गाँव में सोए गाँव वालों को जगाना और उन्हें इसके लिए शिक्षित करना, मजाक नहीं था और तब मुझे एहसास हुआ कि प्रधानमंत्री का यह कदम बहुत बड़ा है।
सफाई, सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान देश की तमाम महिलाओं के लिए उठाया गया यह कदम, जिसकी जितनी तारीफ करे उतना ही कम है यही वजह है कि आज देश की 80%महिला इनकी समर्थक हैं।सिर्फ महिलाएं ही नहीं अपितु देश के हर वर्ग, हर विषय पर चर्चा और कार्य करने का प्रयास को हम नकार नहीं सकते हैं। आप अगर कांग्रेस से होंगे पर आपकी घरवाली से प्यार से मन की बात करेंगे तो पता चलेगा कि वो भी मोदी सरकार को ही पसंद करती हैं।कारण आपके समक्ष है।
हमारे देश को एक मजबूत इरादों की जरूरत है वो आज के वर्तमान समय में सिर्फ और सिर्फ मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ही दे सकती है।
अब बस आपको देश हित के लिए चयन करना है।
इस बार का चुनाव, राष्ट्रवाद के नाम।
जय हिन्द!
जयपुर