अजीज़ मित्रों आज आपके लिए मित्रता दिवस पर हृदय के उद्गार.... प्रेम स्नेह से हृदय को तृप्त करते मेरे मित्र। हर सुख दुख में साथ निभाते मेरे मित्र। मन की बगिया को सराबोर करते मेरे मित्र। भ्रमित चित्त भटके को राह दिखाते मेरे मित्र। अश्रु बूँद देख मन को सहलाते मेरे मित्र। मुझे ख़ुश देखकर खुशी मनाते मेरे मित्र। ऐसे मित्रों के सानिध्य से मन प्रसन्न है मेरे मित्र। प्रेम की डोर बंधी रहे कामना यही मेरे मित्र। मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ #ekpehalbymadhubhutra
2020-08-02