मेरी माँ का संदेश, मोदीजी के नाम….

मेरी माँ का संदेश, मोदीजी के नाम..

यह महफ़िल तो सजी है…. आपके लिए
यह स्वर लहरी तो सजी है…. आपके लिए।

यह आनंद की घड़ियाँ है….आपके लिए
यह गीतों की लड़ियाँ है…. आपके लिए।

यह गुलशन तो महका है….आपके लिए
यह हमारा दिल तो चहका है…. आपके लिए।

यह शमॉ सुहाना आया है…. आपके लिए
यह खुशियों का पल आया है….आपके लिए।

मेरी माँ के शब्दों की लड़ी है….आपके लिए
मन के भावों की अभिव्यक्ति है….आपके लिए। 

बजेगा बैंड बाजा, सजेगी अब तो बारात
आ रहे हैं मोदी जी,अपने शेरों के साथ।


झूमे दिल खुशी से,छ्लके नयनों से नीर,
आप है भारत माँ के सपूत कर्म वीर


मोदीजी आपको जीत की ढेरों बधाई
आपसे मिलने को मन हुआ अधीर।



मधु भूतड़ा
एक पहल  

2 Comments

  1. राजीव गांधी का बेटा हार गया
    अशोक गहलोत का बेटा हार गया
    माधव राव सिंधिया का बेटा हार गया
    अजित पवार का बेटा हार गया
    मुरली डेओरा का बेटा हार गया
    कुमारस्वामी का बेटा हार गया !!

    सिर्फ़

    भारत का बेटा नरेन्द्र मोदी जीत गया हैं !!!🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

    सुंदर संदेश । मोदीजी के नाम
    बहुत सुंदर होता काश मेरी माँ की जगह भारत माँ लिखा होता।🙏🏼🙏🏼
    भारत माँ के सपूत कर्मवीर , सच्चे सेवक, दीर्घायु आदरणीय नरेंद्र मोदीजी को हार्दिक बधाई।
    जय श्री कृष्ण

  2. देश के लाल के लिए बेहतरीन कविता।। भारत देश के हित के लिए और भारत देश की जनता के हित के लिए देशभक्त लाल का शासन में आना बेहद ही आवश्यक था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *