स्पिती वैली की रोमांचक यात्रा का ग्यारहवां अंतिम दिन – कुफरी से जयपुर

हिमालय की गोद में स्थित देव भूमि हिमाचल प्रदेश के स्पिती वैली की रोमांचक यात्रा का ग्यारहवां अंतिम दिन – कुफरी से जयपुर
पंछी कितना ही आसमान में उड़ ले लेकिन शाम को वो अपने घोंसले में लौट आता है,माना गति ही जीवन है, पर ठहराव भी ज़िंदगी का अभिन्न अंग है, यात्रा भी कुछ ऐसा ही अनुभव देती है।
भारत की मिट्टी में स्वर्ग का बसेरा है। “स्पिती वैली नहीं देखा तो क्या देखा!” ये यात्रा के हर एक दिन बीतने के बाद अंतर्मन से आवाज़ निकल रही थी।
सफ़र दिल से किया जाए तो अलौकिक आंनद देता है।मेरी ज़िंदगी की अधिकांश खूबसूरत यादें सफर से ही जुड़ी हुई है,सफर तन और मन की घुटन को ही सिर्फ खत्म नहीं करता,  बल्कि हमारे भीतर स्वस्थ मानसिकता को तैयार करने में अपना भरपूर योगदान देता है।
ऐसी ही ये सफर था, जहां कई नए लोगों से मुलाकात हुई, मित्रता हुई और सबसे बड़े मित्र बने मेरे इस रोमांचकारी यात्रा के संस्मरण से जुड़े आप जैसे प्यारे पाठक, जिन्होंने  इस यात्रा को अद्भुत रोमांच से भर दिया, जिसके लिए मैं आप सभी की हृदय से आभारी हूँ।
क़लम मेरी थी स्याही का रंग आपका था, शब्द मेरे थे पर भाव आपके जुड़ रहे थे, गीत मेरा था, साज आप बजा रहे थे और इससे ज्यादा क्या कहूँ, ये ही ख़ासियत है हमारे और आपके आत्मिक रिश्तों की, सभी को मेरा हृदय से वंदन साधुवाद।
जैसा कि मैंने पिछले पोस्ट में कहा था पहाड़ों पर विशेषकर दुर्गम स्थानों पर जाने के पहले कुछ मह्त्वपूर्ण बातों को जहन में रख कर एवं कुछ विशिष्ट तैयारी कर के जाने से यात्रा सुगम हो जाती है।
इस सफर में रखें…
1. कपूर (ऑक्सीजन की कमी के चलते जरूरी है)
2.ऊनी वस्त्र
3.मेडिकल किट
4.छाता (पहाड़ी क्षेत्र में कभी भी बारिश हो जाती है)
5.लहसून का सेवन
6. जूते (बर्फ और ट्रेकिंग पर चलने लायक)
1. गाड़ी बिल्कुल परफेक्ट होनी चाहिए।
3.गाड़ी के दस्तावेज, लाइसेंस, आईडी प्रूफ साथ में रखें।
2.ड्राइवर वर्दी में होना चाहिए, अन्यथा जुर्माना भरना होगा।
3. देर रात की यात्रा से बचे।
4. Google के साथ स्थानीय लोगों से रास्ता पूछ लें, एक बार आगे जाने पर पहाड़ी स्थानों पर reverse लेना बड़ा मुश्किल होता है।
5. शाकाहारी लोग अपने खाने के सामान की व्यवस्था रखे।
6.पेट्रोल डीजल भरवाने का ध्यान रखें।
7.यात्रा के दौरान कम खाएं।
8.उल्टी से बचने के लिए सौंफ, लौंग, इलायची का सेवन करें।
9.गाड़ी चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करें।
10. एक अच्छा कैमरा साथ में हो तो क्या बात है।
11.मौसम की जानकारी लेते रहें।
ये तो हुई ध्यान रखने योग्य बातें, अब एक विशेष बात हिमाचल प्रदेश में देश के हर राजनेता अभी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, क्योंकि हिमाचल में चुनाव आने वाले है
यहाँ आपसे यही कहूँगी कि आप चुने ऐसे राजनीतिक दल को जो हिमालय की गोद में स्थित देवभूमि हिमाचल के नैसर्गिक सौन्दर्य को बरकरार रखते हुए विकास, प्रगति और उत्थान कर सके और वहाँ की जनजाति को मूलभूत सुविधाएं प्रदान कर सके, जनता जनार्दन को ही यह निर्णय लेना है, पर सोच समझ कर लेना अति आवश्यक है।
“अच्छी सरकार
उन्नति अपार।”
बस यहाँ अब स्वयँ को विराम देती हूँ, अपने घर पहुँचने की ख़ुशी मुझमें समा नहीं रही है और मन दूसरी ओर फिर से एक नई यात्रा के सपने बुनने लगा है, मन का क्या है! इसका तो काम ही है आसमान में उड़ना, वो अपना काम कर रहा है, उसे करने देते हैं, ईश्वर को अपना काम करने देते हैं क्योंकि वो अभी भी हमारे लिए निश्चित कुछ अच्छा ही लिख रहा हैं।
सस्नेह शुभ वंदन! आत्मिक आभार!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *