शास्त्र कहता है कि... काम क्रोध मद लोभ। सब नाथ नर्क के पंथ।। पर क्रोध जरूरी है क्यों? क्रोध विषाक्त ज़हर निकालना जरूरी है चित्त असीम शांति के लिए क्रोध जरूरी है संतान को सही राह दिखाने क्रोध जरूरी है अनुशासन वास्ते शिक्षक का क्रोध जरूरी है समस्या समाधान के लिए क्रोध जरूरी है अन्याय के खिलाफ आवाज़ क्रोध जरूरी है मानव छेड़छाड़ पशुओं का क्रोध जरूरी है अत्याचार से प्रकृति का भी क्रोध जरूरी है आँखों में न हो विकृत वेग क्रोध जरूरी है बलात्कारियों को सजा देना क्रोध जरूरी है लो बीपी का सर्वश्रेष्ठ इलाज क्रोध जरूरी है शरीर में न बन पाये कैंसर क्रोध जरूरी है क्रोध ऊर्जा सकारत्मक बनाना जरूरी है क्रोध जरूरी है क्रोध से बचना उससे अधिक जरूरी है... "क्रोध में इंसान बनता पागल नियंत्रण खोता लगता कागल" आओ बताती हूँ कैसे करें क्रोध कम ध्यान व ज्ञान मुद्रा करता इसका अंत चिल्लाए गुस्सा करके कमरे को बंद अपनों पर क्रोध से रिश्ते होते ख़त्म क्रोध से नहीं देना ख़ुद को कभी दंड।
2020-10-01