संगीत साज़ और अंदाज़ सुर और ताल का आगाज़ दूर करे मन के विकारों को मिलाओ मेरी आवाज़ में आवाज़। मधुर संगीत वैश्विक भाषा हम सब में शक्ति बढ़ाता शांति के पथ पर ले जाता इसका श्रवण कर अथाह ऊर्जा पाता। सूरज के अग्न ताप में कोरोना से लड़ने की क्षमता हम में प्राण फूंक कर कोरोना को प्राणहीन करता। प्रकृति से प्रकृति की लड़ाई.... जो है सब कुछ अनदेखा कोरोना जिसे खुली आँखों से देखा नहीं जा सकता, संगीत जिसे सिर्फ़ सुना जा सकता है, सूरज का ताप जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।
2020-04-01