कोई नहीं आता 

जयपुर के पास भानगढ दुर्ग
भुतहा स्थान जहां रात को
कोई नहीं आता
खण्डहर में बदली संरचना
पहाड़ का सौंदर्य आकर्षण
फिर भी पर्यटकों को खूब भाता
जल के स्त्रोत बने
मंदिर भी जीवंत हैं
पर डर दिल में समाता
साँप बिच्छु चमगादड़
जंगली जानवरों से भरा
कौतुहल विषय बनाता
काला जादू की चर्चा
आत्मा का भटकना
इत्र की खुशबु सजाता
प्राचीन एतिहासिक स्थल
दिन में रहती खूब चहल-पहल
सूर्यास्त के बाद कोई नहीं आता
सरकार ने लगाया प्रतिबंध
रहस्यमय कथा प्रसंग
एएसआई की देख रेख पाता
तांत्रिक से शापित गढ
समेटे हुए है कई राज
भूतों का भानगढ़ कहलाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *