इस शहर को क्या होने लगा है!
धुएँ में जिन्दगी को खोने लगा है,
कश लगाकर खुश होने लगा है,
नशे में खुद को डुबोने लगा है।
माना इस जहाँ में सब अधूरे हैं,
मुकम्मल कौन है,
शिकायतें हैं जिन्दगी से भरपूर,
यहाँ पर खुश कौन है!
होने लगी है मायूसी,
अब तो इस सफर में,
ए जिन्दगी कोई तो मुकाम दे,
खत्म होने से पहले।
पश्चिम की ओर हम निकल पड़े हैं,
पुष्प छोड़ कंकड़ उठा कर चल पड़े हैं,
इसका बोझ तो दर कदम दर बढ़ता जाएगा,
यही भार हमें गर्त में गिराता चला जाएगा।
अब भी संभल जाओ,बिगड़े वक्त के पहले,
आधुनिकता के होड़ में क्यूँ, ख़ुद से ही तू खेले,
न भूल अपनी संस्कृति, न अपनी मर्यादा,
इस लाचारी से बाहर निकल,
कर ले रूह से तू वादा।
New Kids on the Block is my favourite band of 90s. NKOTB had so many hits! The ones I remember are ‘Tonight’, ‘Baby, I Believe In You’ and, of course their hit ‘Step By Step’. These are real songs, not fake ones like today! And it is awesome NKOTB have a tour in 2019! So I’m going to attend their concert in 2019. The full list is here: New Kids on the Block tour Sunrise. Check it out and maybe we can even visit one of the concerts together!