दोस्त वही जो…
आपके दिल के एक कोने में
अपना permanent address बना जाए
आपके एक फोन पर भागा भागा आ जाए
एक कॉफी या आइसक्रीम के नाम पर
घंटों समय बिता जाए
चाय की थड़ी पर
चुस्कियों के साथ मज़े ले जाए
बाप के गुस्से वाले फोन से
अपने दोस्त को बचा जाए
फिर हाइ फाई आँखे मारकर
अपनी हेकड़ी खूब दिखाए
छोटी छोटी बातों पर कभी हँसे तो
कभी खुद की हँसी उड़वाये
मम्मी जब करे बुराई उसकी
हाँ में हाँ मिलाकर चला जाए
यही है टेक्नीक इनके जीने की
देख बचा लिया आज तुझे मैंने
नहीं तो होती तेरी टांय टांय
कभी भीड़ में करे तारीफ़ तो
कभी खींचातानी कर जाए
हँसते हँसते रुलाये तो
कभी रोते हुए को हँसा जाए
जन्मदिन पर आपको
सुबह सुबह जगाने आए
सरप्राइज देने के नाम पर
टोली को भी साथ ले आए
केक मुँह पर पोतकर
मस्ती का माहौल बना जाए
जाते जाते धूम धड़ाका नाच गाना
पार्टी की दुहाई दे जाए
हर मुसीबत में वही है
जो आपका साथ निभाए
भटके मित्र को सही
राह भी तो वही दिखाए
दूर रह कर पास होने का
एहसास दिलाए
पास रहकर हर दिन
मिलने का नया बहाना बनाए
एक दूसरे के गहरे राज
अपने दिल में रखते है समाए
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे का
हिट सीन हम सबको दिखलाये
काम के सिलसिले में
जब ये बाहर चले जाए
सालों बाद फिर से
मुलाकात हो जाए तो
एक दूजे के गले लगकर
पुराने हसीन यादों के
पन्नों में खो जाए
बचपन से लेकर जवानी तक
जवानी से लेकर बुढ़ापे तक
सच्चे दोस्त ही जीवन को अनमोल बनाए
निभाओ ऐसी दोस्ती की
एक मिशाल बन जाए।