देश भक्ति

देश की सरहद पर खड़े  
सेनानी कहलाते शूरवीर
देश को स्वच्छ कर अपना
दायित्व निभाते कर्मवीर

शूरवीर बांध सर पर कफ़न
देश की रक्षा में मर मिटता है
कर्मवीर दिन रात जुट कर
देश की सेवा में जगता है

मातृभूमि की आज़ादी में
दिया जिन्होंने बलिदान
हमें बढ़ाना है उन सबका 
गौरव और जग सम्मान 

देश के विकास व प्रगति में 
लगाना है अपना जी जान 
स्वर्णिम अक्षरों में अंकित होगा  
हमारा भारत सबसे महान 

मैं "मधु" देख रही सपने 
ऐसे सुंदर भारत का 
जहां डाल डाल पर बैठेगी चिड़िया 
गुंजन होगा मधुर गायन का 

सौहार्द निष्ठा मिलनसारिता 
ऐसे सतयुग जीवन का 
नारी होगी भय मुक्त 
ऐसे सुरक्षित वातावरण का 

देश भक्त जिंदा दिली से
अपना जीवन जीते हैं 
सदैव प्रयासरत होकर 
मातृभूमि की सेवा करते हैं 

यारों सच्ची देश भक्ति 
इसी को ही तो कहते हैं  
रोम रोम समर्पित कर 
आज हम सैल्यूट करते हैं 

एक सवाल छोड़ कर जाऊँगी 
देशभक्ति का आह्वान कर जाऊँगी 
अगले स्वतंत्रता दिवस पर 
फिर आपसे मिलने आऊंगी 

आप अपनी कौन सी 
पहचान बनाना चाहते हो
अपने देश को कौन सा 
योगदान देना चाहते हो? 

अपने विकास के लिए क्या 
दायित्व निभाना चाहते हो? 
अपने देश के हित में कैसा 
बलिदान करना चाहते हो? 

जय हिन्द - जय भारत 









Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *