छठ मैया सुन लो मेरी अर्ज़ करूँ मैं तेरी हाथ जोड़ विनती करूँ नाम भजुं मैं तेरी छठ मैया सुन लो मेरी.... छठ पूजा का लोक त्यौहार साल में आए दो दो बार खुश होते घर परिवार दूर करे सब मन विकार सूर्य देव को देते अर्घ चार दिनों का पावन पर्व छठ मैया सुन लो मेरी..... सेवा भाव से कर कल्याण देश का होवे ऊँचा नाम तन मन शुद्ध गंगा का स्नान भोग प्रसादी करे जलपान व्रत की है महिमा भारी प्रेम एकता बलिहारी छठ मैया सुन लो मेरी....
2020-12-23