बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीले करवा दो जीवन की सबसे बड़ी खुशी एक नई पहचान दिलवा दो। गणपति का शुभ वंदन करके पूजा अर्चना सुमिरन करवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो। कच्ची हरी हरी पत्तियाँ पीस लाल-लाल मेहंदी रचवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो। एक सुंदर सा गुड्डा लाकर गुड़िया का व्याह करवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो। मूंग बडी मीठे भात बनवा के भोजन की थाली सज़वा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीले करवा दो। ढोल तबला थाप की गूँज से गीतों की सुर साज़ बजवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीले करवा दो। फूल गुलाब गेंदा मोगरे से मेरी बगिया को महका दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो। ममता की दी छत्र छांव मुझे प्रेम का मधुर रस भरवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो। डोली बारात अग्नि सात फेरे शहनाई मंगल गीत सुनवा दो बाबा अब मैं बड़ी हो गई हूँ मेरे हाथों को पीला करवा दो
|
|