बस अब और नहीं!

अब और नहीं रोना है,और अत्याचार नहीं सहना है, बस बहुत हुआ…
अपना न्याय स्वयं करो।माँ दुर्गा ने अपनी अंतरिम शक्ति से महिषासुर का संहार किया, माँ काली का स्वरूप हो तुम। शक्तिशाली हो तुम, तभी तो तुम्हारी कोख से संतान पैदा होती है, सृष्टि का सृजन करती हो।
क्यूँ पुलिस, क्यूँ नेता, क्यूँ सरकार से कर रही हो गुहार, क्यूँ हो लाचार, अब नहीं हो तुम अबला नारी, जिसके आँखों में हो पानी। उठो और डर से बाहर निकलो, आँखों में आँखें डाल कर हैवानियत का खात्मा कर डालो। बस अब और नहीं…
मीडिया वालों से अनुरोध करती हूँ कि ये मत लिखो या दिखाओ कि फलाना फलाना के साथ बलात्कार हुआ है, बल्कि यह बताना शुरू कर दो कि उसने उन दरिंदों को छोड़ा नहीं, संहार किया। न्यूज  के रूप को बदलने की तैयारियां कर ले जनाब़, समय आ गया है।
देश की यही पुकार,
बलात्कारियों का हो संहार।
हमेशा से ही यही सोच होती थी कि self defence यानि आत्म सुरक्षा लड़की को सीखना जरूरी है, पर नहीं इससे काम नहीं चलेगा, अब अपने हैवानियत और दरिंदगी सोच की विकृत मानसिकता वाले नर पिशाच लड़कों को सिखाओ कि उनकी आत्म सुरक्षा कैसे हो पाएगी?
औरत जाति तुम्हें अब डर नहीं डराना होगा,
अपने अन्याय का बदला  तुम्हें स्वयँ लेना होगा,
शक्ति स्वरूप बन कर दुनियाँ को समझाना होगा,
अब धैर्य और सहनशक्ति का बाँध टूट चुका है और छलकने लगा है उसमें से अदम्य साहस तथा सर्वशक्ति निर्भया का अलौकिक स्वरूप।
वक्त आ गया है फिर से माँ दुर्गा और माँ काली को पुनर्जीवित करने का।

1 Comment

  1. बस अब और नही !!

    निर्भया दिल दहलाने वाले कांड के बाद देश भर मे चर्चित डॉक्टर प्रियंका रेड्डी बलात्कार एवम हत्या कांड ने सभी के दिल को झकझोर एवम सोचने को मजबूर कर दिया है। बस अब और नही

    देश की यही पुकार
    बलात्कारियो का हो संहार

    नियमित अपनी स्कूटी एक टोल प्लाजा पर पार्क कर गाँव के जानवरों की चिकिस्तमा करने वाली डॉक्टर प्रियंका हैवानो,दरिंदो एवम विकृत मानसिकता वाले नर पिशाचों के इरादों से बच न सकी । ऐसे लोगो को मौत के बजाय हाथ पैर काटकर सभी सरकारी सहायतो से वंचित कर रास्ते पर अपनी करनी का भोग भोगने देना चाहिए ताकि कोई और ऐसे वांछित कार्य करने की हिम्मत न कर सके।

    स्वर्गीय डॉक्टर प्रियंका रेड्डी की आत्मा को प्रभु शांति प्रदान करे 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *