खंड खंड काल खंड में भारत की सीमाओं ने गहरी चोट खाई है विभाजित बीज़ सृजित कर पुरातन संस्कृति को दफनायी है आज़ादी के बरसों बाद भी वंदेमातरम् विरोधी ध्वनि सुनाई है तुष्टीकरण की राजनीति से नेताओं ने की बड़ी रुसवाई है भूत भूलकर अब भविष्य काल में जनता ने सेंध लगाई है अखण्ड भारत स्वप्न प्रबल इच्छा शक्ति ज़न ज़न में आई है राम मन्दिर धारा 370 तीन तलाक पर अखण्ड लौ जलाई है दृढ़ संकल्प साँस्कृतिक एकता सूत्र पिरोकर मजबूत गांठ लगाई है।
2020-11-03