अभी भी समय है!

अभी समय है,अभी नहीं कुछ बिगड़ा है,
देखो चुनाव तुम्हारे पास खड़ा है,
देना है मत उसी में चित्त लगा दो,
भाजपा पर विश्वास करो, संदेह भगा दो।
पूर्ण तुम्हारा मनोभिष्ट क्या कभी न होगा,
होगा तो बस अभी, फिर कभी न होगा,
देख रहे हो कांग्रेस के किन सपनों को,
छलते हो क्यों हाय स्वयं ही अपने को।
राहुल तो खुद से ही छला जा रहा,
जीवन व्यर्थ तुम्हारा  चला जा रहा,
तुम मोदी के साथ खड़े हो जाओ अब भी,
भाजपा को वोट देकर देश का मान बढ़ाओ अब भी।
मोदी की गर्जन,क्या कोई समझ नहीं पाता!
समय व्यर्थ करके,क्या कोई सम्मान भी पाता!
कॉंग्रेस ही तो करा रहा है सभी बहाने,
भाजपा को जीताना है आज, कल हो क्या जाने।

3 Comments

  1. जी हमे विवेक से काम लेना होगा ओर मोदी सरकार को विजयी दिलाना चाहिए यह तब ही सम्भव है जब राज्य सभा में बहुमत हो अन्यथा परिणाम हमे प्रतिकूल भुगतना पड़ेगा। जय हिंद 🙏🙏

  2. अभी समय है। अभी कुछ बिगड़ा नही है।
    5 राज्यो के चुनाव विगत सफ्ताह पूर्ण हुवे।आशा के विपरीत चुनाव नतीजे आये।
    हमने क्या सबक लिया। भारतीय वोटर्स (जिनका वोट बैंक ज्यादा है)- fiscal deficit नही समझते न ही उन्हें GDP से कोई सरोकार है। सबका साथ सबका विकास से उनका दूर तक कोई रिश्ता नही है।उन्हें सब सस्ता चाहिए ।चाहे भारतीय सरकार कर्ज में डूब जाये।
    भारतिय जनसमुह की मानसिकता पेट्रोल डीज़ल सस्ता चाहिए।किसानों का कर्ज माफ होना चाहिये।उन्हें प्याज तुवर दाल सब कुछ सस्ता चाहिये साथ ही किसानों को उनकी फसल की ज्यादा कीमत भी चाहिये।
    इन्ही पुरानी आदतों को राहुल गांधी ने भुनाया।ये नही सोचा कि इसके लिए धन कहा से आयेगा।भोले भाले गरीब किसान स्वार्थ परस्त नेताओ की बात में आ गये ओर कोंग्रेस की छाती 5 इंच से 15 इंच हो गई।
    3 राज्य क्या जीत लिये मा बेटी बेटा सभी पुनः हाईकमान हो गए।ऐसे स्वार्थ परस्त नेताओ को जिनको देश की कोई परवाह नही है अगर पुनः सत्ता में आ गई तो पुनः देश को गर्त में जाने को देर नही लगेगी।
    आदरणीय माननीय प्रधानमंत्रीजी अभी देश के चुनाव को 5 महीने बाकी है स्वाभाविक है कि आपको भी अपनी नीति से कुछ हटकर देश को बचाने के लिये कुछ कदम उठाने पड़ेंगे।इन स्वार्थ परस्त नेताओ की जेब मे जाने के बजाय गरीबो,किसानों कुछ मध्यम वर्ग के लोगो का ही अगर आपकी सरकार द्वारा भला हो जाय तो जो आपकी छबि लोगो के दिलो में बनी हुई है वह ओर उभर कर आएगी।
    इसमें कोई शक नही है कि आगामी चुनाव में BJP का पडला अब भी भारी है। लेकिन उस पडले को कमजोर करने की कवायत विपक्ष- किसानों का कर्ज माफी(भले ही कर्ज माफी की रकम उस किसान तक न पहुंचे),पेट्रोल के भाव कम करेंगे,जातिवाद, इत्यादि नारो के बहाने कुछ वोट अपने नाम कर सकती है ।
    क्या यह सरकार कुछ अच्छे कदम तत्काल नही ले सकती।
    एक देश भक्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *