प्रधानमंत्री जी को पत्र

माननीय प्रधानमंत्री जी,
सादर प्रणाम,
देश के उच्चतम पद पर आसीन श्री नरेन्द्र जी मोदी साहब आप कैसे है? ईश्वर की कृपा से आपका स्वास्थ्य अवश्य अच्छा होगा। मुझे आज पत्र द्वारा मन की बात रखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, इससे बहुत खुशी हुई है।
आपने कश्मीर की 370 की धारा व अयोध्या के राम जन्मभूमि के मसले को अपने कार्यकाल में हल करवा कर पूरे देशवासियों में खुशी की लहर फैलाई है, जिसके लिए हम सभी आपको आभार व्यक्त करते हैं। एक और आग जो देश में बार – बार भड़क उठती है, वह है आरक्षण की आग, इसे भी भी बुझाने की अत्यंत आवश्यकता है।
दूसरा युवा पीढ़ी हमारा भावी जीवन है, इनकी शिक्षा, संस्कृति और सभ्यता पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। युवा पीढ़ी के लिए लिया गया यह कदम देश के भविष्य का निर्माण करेगा।
आप अपने व्यक्तिगत जिंदगी को भी खुबसूरत बनाए। आपका व्यक्तित्व, कृतित्व और परिधान प्रभावशाली बना रहे और आपके द्वारा विदेशों में भारत की छवि दिनों-दिन बढ़ती रहे।
आर्थिक संकट से निपटने के लिए ठोस कदम उठाया जाए, नौकरी पेशा हो या व्यवसायी , अमीर ग़रीब, मध्यम सबको पेट पालने के लिए धन की आवश्यकता है। रोज़गार प्रकोष्ठ को सबल और सुनिश्चित किया जाए तो फिर से देश में एक आवाज़ गूंज उठेगी, मोदी मोदी मोदी…..
स्वच्छता जस की तस, यातायात नियमों का उल्लंघन, प्लास्टिक फैक्ट्री में कोई रोकथाम नहीं, गंगा अभी भी पूर्ण स्वच्छता की चाह में, महिला एवं बाल विकास आधे-अधूरे सपनों की हक़ीक़त सामने रखी है, जिसे इन्कार नहीं किया जा सकता है। इस पर आपके सारे पदाधिकारियों को कड़े शब्दों में आपके फटकार की जरूरत है।
देश फिट इंडिया की ओर बढ़ रहा है, बेटियाँ शिक्षित होकर पंख पसारने लगी है, डिजिटल इंडिया का आगाज़ हो गया है, हिन्दी साहित्य और भाषा का इस्तेमाल होने लगा है, देश भाइचारे की ओर बढ़ रहा है,भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जा रहा है, बिचौलिये ख़त्म हो रहे हैं, विश्व में भारत का कद बढ़ने लगा है, बहुत बढ़िया हो रहा है बस जरा सा और….
135 करोड़ की जनसंख्या वाले हमारे भारत देश को आपकी जैसी सोच रखने वाले और भी नरेन्द्र मोदी आपको देश के हर कोने तैयार करने होंगे जो देशभक्त व ईमानदार हो, ऊर्जावान, स्वच्छ व सशक्त विचारों वाली रणनीति से देश के हित में सतत् प्रयत्नशील रहे।
अंत में मेरी सबसे बड़ी मन की बात – मैं आपसे मिलना चाहती हूँ पर किसी  सिफारिश के आधार पर नहीं अपितु अपनी काबलियत के दम पर ….एक कदम मैं आगे बढूंगी, मेरा देश कई कदम आगे हो जाएगा और फिर आपसे मिलना मेरे जीवन का सबसे यादगार पल होगा।
मैं जयपुर निवासी मधु भूतड़ा आपसे निवेदन करती हूँ कि गुलाबी नगरी में जब कभी भी आने का सुअवसर मिले तो इस गरीब की कुटिया में अवश्य पधारे क्योंकि राजा को देश का क़रीबी हाल जानने के लिए प्रजा से व्यक्तिगत रूप से मिलना बेहद जरूरी है। शब्दों की गरिमा में कुछ भी त्रुटि नज़र आई है तो कृपया क्षमा करे।
देशभक्ति से ओत-प्रोत एक जिम्मेदार नागरिक
मधु भूतड़ा
गुलाबी नगरी जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *